Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

होटल प्रबंधन संस्थान , भुवनेश्वर में हिंदी पखवाड़ा 2023 उद्घाटित

होटल प्रबंधन संस्थान , भुवनेश्वर में 14 सितंबर,हिन्दी दिवस के अवसर पर अपराह्नः2.30 बजे हिंदी पखवाड़ा 2023 उद्घाटित हो गया।अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय नं.4,भुवनेश्वर तथा सम्मानित अतिथि के रुप में अशोक पाण्डेय,हिंदी स्तंभकार तथा प्रसिद्ध लेखक ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीपप्रज्ज्वल तथा उनकी वंदना के साथ हुआ मुख्य अतिथि मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक हिंदी के महत्त्व और उसके सांस्कृतिक और भाषाई महत्त्व को स्पष्ट करते हुए हिन्दी को अपनाने पर जोर दिया।सम्मानित अतिथि अशोक पाण्डेय ने बताया कि हिन्दी को राजभाषा के रुप में अपनाने की बात महात्मागांधी ने 1918 में एक हिन्दी सम्मेलन में कही थी जिसे भारतीय संविधान निर्माताओं ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 343 में शामिल कर लिया तथा 14 सितंबर,1953 में पहली बार हिन्दी दिवस संघ की राजभाषा के रुप में पूरे भारत में मनाया गया।इस संस्थान में पूरे भारत के बच्चे पढते हैं जिनको बोलचाल की भाषा के रुप में हिन्दी को सरलता तथा सहजता के साथ अपनाना चाहिए। संस्थान के पुस्तकालयाध्यक्ष एवं राजभाषा प्रभारी अविनाश दाश ने 2023-24 का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।हिन्दी पखवाडा दो सप्ताह तक चलेगा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password