कंपनी के कार्यपालक निदेशक आर.कल्याणरमण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भुवनेश्वर के इस तीसरे कल्याण ज्वेलर्स शोरुमको बताया स्थानीय लोगों के लिए बेहतर अवसर
भुवनेश्वरः24सितंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर,प्लॉट नं.110, मास्टरकैटीन में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर द्वारा कल्याण ज्वेलर्स का नया शोरुम उद्घाटित हुआ। अवसर पर फ्रेटाइजी परिवार के मुखिया श्रीनिवास गुप्ता,सजन गुप्ता,शंकर गुप्ता,सुनिल गुप्ता तथा अनिल गुप्ता समेत समस्त गुप्ता-परिवार नीमचौडी,कटक उपस्थित थे।स्थानीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कंपनी के कार्यपालक निदेशक आर.कल्याणरमण ने प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि भुवनेश्वर का यह तीसरा कल्याण ज्वेलर्स शोरुम स्थानीय लोगों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा जहां उपलब्ध सभी हीरे-जवाहरातों के आभूषण हॉलमार्क हैं। उद्घाटन समारोह में कटक-भुवनेश्वर के अनेक राजनेता,समाजसेवी तथा हीरे-डैमेण्ड आभूषणों के खरीदार आदि उपस्थित थे। फ्रेंचाइजी शंकर गुप्ता ने आगत सभी के प्रति आभार जताया।
अशोक पाण्डेय