अंतराष्ट्रीय हिंदी उत्सव दुबई एवम मानविकी तथा समाज विज्ञान शोध संगोष्ठी 2023 दिनांक 14 सितंबर हिंदी दिवस पर आयोजित हुई। श्री सुधीर शर्मा रायपुर के संयोजन में देश भर के 40 साहित्यकारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि डा आरती लोकेश , विशेष अतिथि श्री कुलभूषण व्यास, सुश्री मधुलिका, श्री आलोक शर्मा थे। सभी अतिथिगण दुबई के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकारों ने मंच को गौरव प्रदान किया।अध्यक्षता छतीसगढ़ निवासी श्री परदेशी राम वर्मा ने की। इस काव्य संग्रह की पुस्तक का विमोचन व समीक्षा बैठक आगामी समय में स्थानीय मंच पर की जाएगी।श्रीमती कविता गुप्ता को मंच से महादेवी वर्मा अंतराष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया। पुस्तक “मेरी दुबई यात्रा” का विमोचन भी इसी मंच से हुआ जिसमें अनेक साहित्यकारों के शोध पत्रों के साथ -साथ कविताओं का सम्पादन डॉक्टर सुधीर शर्मा के नेतृत्व में सफलता पूरक किया गया। होटल डबल ट्री हिल्टन दुबई की पांच सितारा होटल के भव्य हाल में हिंदी का वैश्विक परिदृश्य ( शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, मीडिया और तकनीक के संदर्भ में) विषय पर महत्वपूर्ण विचार, अनुभव, और हिंदी परिवेश को और अधिक सार्थक उपयोगी बनाने साहित्यकारों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। द्वितीय सत्र में आयोजित अंतराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का सफल संचालन दुर्ग के विजय कुमार गुप्ता एवम मुंबई की डा उर्मिला सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। काव्य गोष्ठी में श्री महेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार साहू, डा रामकुमार बिहार, डा रामकुमार चतुर्वेदी, डा जे के डागर, डा अर्चना पाठक, श्रीकांत पाठक, अमित उपाध्याय, डा सीमा अवस्थी, श्री मति शशिप्रभा गुप्ता, डा नयना डेलीवाला, रामराव बावरकर, श्रीमती कविता गुप्ता, मधुलिका जी, डा आरती आलोक एवम अन्य कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। उल्लेखनीय है कि गोष्ठी में श्रीमती कविता गुप्ता ने हिंदी के महत्व व वैश्विक स्तर पर नित-प्रतिदिन निखरती हमारी गौरवशाली राष्ट्र भाषा के प्रखर भविष्य को दर्शाती अपनी त्वरित कविता की सुंदर प्रस्तुति दी।
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व ने समस्त आयोजन को अत्यंत सफल बनाया।