Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अनन्य जगन्नाथ भक्त तथा हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय को मिला ओडिशा राज्य स्तरीय प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023

भुवनेश्वरः5अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय जयदेवभवन में सायंकाल राज्य प्राणनाथ मेमोरियल की ओर से प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में छत्तीसगढ राज्य के मान्यवर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिश्चन्दन,सम्मानित अतिथि के रुप में कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युत सामंत,सम्मानित अतिथि श्री आतनु सब्यसाची नायक, ओडिशा सरकार के मंत्री उच्च शिक्षा,फुडसप्लाई एण्ड कंज्यूमर्स वेलफेयर तथा सहकारिता तथा सम्मानित अतिथि के रूप में दीपक मालवीय,नेशनल उपाध्यक्ष,लोकसेवक मण्डल,नई दिल्ली आदि ने योगदान दिया।कार्यक्रम का आरंभ स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा परम्परागत दीपप्रज्ज्लन कर किया गया। अवसर पर अनन्य जगन्नाथ भक्त तथा हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय समेत ओडिशा की अन्य चार विभूतियों-असित महंती, प्रख्यात ओडिया लेखक,प्रह्लाद कुमार सिंह,मशहूर गांधीवादी,प्रणव दास,सुविख्यात ओडिया फिल्म निदेशक तथा समाजसेविका रोजलीन पाटशाणी मिश्रा को उनके उल्लेखनीय असाधरण सहयोग हेतु प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 प्रदान किया गया।अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि यह एवार्ड उनके लिए खास इसलिए है कि स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक ओडिशा शिक्षाजगत को नई दिशा प्रदान करनेवाले महापुरुष थे, स्वतंत्रता सेनानी थे। समारोह की अध्यक्षता दीपक मालवीय ने की जबकि मेमोरियल की वार्षिक रिपोर्ट दिलीप हाली,मेमोरियल के सचिव ने पढी।स्वागतभाषण दिया मेजर खिरोद प्रसाद महंती तथा मंचसंचालन किया डॉ मृत्युंजय रथ ने।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password