भुवनेश्वरः7अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
क्रेडाई,भुवनेश्वर फाउण्डेशन-प्रतिनिधिमण्डल ने इजीप्ट में सीआईआई के साथ मिलकर एक व्यापार सम्मेलनआयोजित किया। यह जानकारी 7अक्टूबर कोक्रेडाई,भुवनेश्वर फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल के एडवाइजरी मेंबर चन्द्रशेखर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह व्यापार सम्मेलन शर्म इल शेख,इजीप्ट में 5अक्टूबर को सीआईआई के साथ आयोजित हुआ जिसमें प्रतिनिधिमण्डल के इंजीनियर उमेश पठनायक,क्रेडाई भुवनेश्वर के सचिव,सूर्यकांत नंदा,उपाध्यक्ष,सत्यज्योति महंती,संयुक्त सचिव,सिद्धार्थ शेखर महापात्र,कोषाध्यक्ष तथा चन्द्रशेखर सिंह,एडवाइजरी मेंबर आदि ने हिस्सा लिया।गौरतलब है कि क्रेडाई,भुवनेश्वर फाउण्डेशन सीआईआई के साथ मिलकर इसप्रकार का व्यापार सम्मेलन विद्शों में समय-समय पर आयोजित करते रहता है जिससे आपसी अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सोच में सतत विकास हो।
अशोक पाण्डेय
क्रेडाई,भुवनेश्वर फाउण्डेशन-प्रतिनिधिमण्डल ने इजीप्ट में सीआईआई के साथ मिलकर आयोजित किया एक व्यापार सम्मेलन
