भुवनेश्वरः28अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय गीत गोविंदसदन में कुमार पूर्णिमा के अवसर पर ओडिया मासिक पत्रिका विश्वमुक्ति की ओर से पहली बार शारदीय बंधुमिलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।अवसर पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद महान शिक्षाविद् प्रो.अच्युत सामंत के अति सरल,सामान्य जीवन तथा उनकी असाधारण उपलब्धियों पर आधारितमिनती बाला सामंतराय द्वारा लिखित ओडिया पुस्तक पत्र गोटालि रू एमपी: आम प्रिय अच्युत सामंत’लोकार्पितहुई।मंचासीन रहे प्रो अच्युत सामंत,डॉ शशांक चूडामणि,विश्वमुक्ति के सम्पादक,संरक्षकः पूर्व सांसद डॉ प्रसन्न कुमार पाटशानी, भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी, उड़िया साहित्य और संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पूर्व मंत्री देवेन्द्र मानसिंह, उड़िया भाषा अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रो. बसंत पंडा और आदिवासी कवि मकरध्वज नायक आदि। अवसर पर अखिल ओडिशा पाइक महासंघ द्वारा अच्युत सामंत जी को कलिंगा वीर सम्मान से सम्मानित किया गया।स्वागत भाषण दिया डॉ शशांक चूडामणि ने जबकि कार्यक्रम का संचालन रक्षक नायक ने किया। आयोजन को यादगार बनाने के लिए अंत में सभी ने विश्वमुक्ति बंधुमिलन सामूहिक भोजन किया।
अशोक पाण्डेय