कृष्णा टिंबरवाले अभिषेक मिश्रा सर्वसम्मति से बने
सामूहिक छठ पूजा आयोजन कमेटी के नये चेयरमैन
भुवनेश्वर में रह रहे बिहार के सभी मैथिल समाज के सदस्य बने बिस्वास के स्थाई सदस्य-उद्घोषणा चन्द्रशेखर सिंह,महासचिव
भुवनेश्वरः29अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय टंकपानी रोड स्थित केएम कण्वेंशन सभागार मेंबिस्वास,भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में संस्था की एजीएम बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति सेकृष्णा टिंबरवाले अभिषेक मिश्रा को बिस्वास,भुवनेश्वर के सामूहिक छठ पूजा आयोजन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया। गौरतलब है कि 2023 की चार दिवसीय छठ पूजा आगामी 17-20 नवंबर को है जिसमें 17 नवंबर को नहाय-खाय,18नवंबर को खरना,19 नवंबर को डूबते हुए सूर्यदेव को सायंकालीन पहला सामूहिक अर्ध्यन्यू बाली यात्रा मैदान,मंचेश्वर,कुआखाई पवित्र नदी तट पर तथा 20नवंबर को उसी छठ के घाट पर भोर में भगवान सूर्यदेव को दूसरा तथा अंतिम अर्ध्य दिया जाएगा।बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत संजय झा ने किया जबकि बिस्वास के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने बिस्वास के गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और यह बताया कि पिछले साल बिस्वास के छठ का घाट जबकि नया अवश्य था लेकिन सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजन पूरी तरह से सफल रहा जिसके लिए सभी को संस्था की ओर से बहुत-बहुत बधाई।उन्होंने यह भी उद्घोषणा की कि इस वर्ष से बिस्वास के नये सदस्यों के रुप में भुवनेश्वर में रह रहे सभी बिहारी मैथिलभाषियों को ले लिया गया है जिसका स्वागत बैठक में उपस्थित सभी ने खडे होकर ताली बजाकर किया। महासचिव ने यह भी बताया कि बिस्वास के सभी कार्यकलापों के सफल संचालन के लिए कोष की जरुरत है जिसकी पूर्ति सभी मिलकर करें जिसके लिए भी एक नई कमेटी गठित की गई।बैठक में बिस्वास के सामूहिक छठ पूजा को और अधिक कामयाब बनाने के लिए सोसल मीडिया का सहयोग लेने पर भी विचार किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक पाण्डेय ने किया।
-अशोक पाण्डेय