9नवंबरःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पटिया स्थित लिंगराज ग्रेनाइट्स के क्ले को टाईम्स इन्टेरियर ट्रांसफारमेशन अवार्ड जिसका आयोजन टाईम्स ऑफ इण्डिया ने किया था। इसप्रकार ओडिशा के सर्वश्रेष्ठ शोरुम के रुप में लिंगराज ग्रेनाइट्स को आंका गया।अपनी असाधारण कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कंपनी के निदेशक गजानंद शर्मा ने बताया कि यह कामयाबी उनके विश्वासी ग्राहकों की विश्सनीयता तथा उनके ऊपर उनके अटूट विश्वास का प्रतिफल है।गौरतलब है कि राजधानी भुवनेश्वर में इतना बडा और खुला ग्रेनाइट्स शोरुम और कोई नहीं है।
अशोक पाण्डेय
लिंगराज ग्रेनाइट्स के क्ले को मिला टाईम्स इन्टेरियर ट्रांसफारमेशन अवार्ड
