Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

महादानीःमधुकुंजवाले सज्जन कुमार अग्रवाल

अशोक पाण्डेय
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के महादानीःमधुकुंज प्रोड्कट्स वाले सज्जन कुमार अग्रवाल का जन्म 14नवंबर, बालदिवस के दिन हुआ था।सौम्यता तथा सादगी के यथार्थ आदर्श 77वर्षीय श्री सज्जन कुमार अग्रवाल मधुकुंज उद्योग समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा मधुकुंज-संयुक्त अग्रवाल-परिवार के प्रणेता हैं।वे अपने संस्कारी माता-पिता की एक सुयोग्य संतान हैं जिनका व्यापारी,आध्यात्मिक तथा दानीजीवन सभी के लिए अनुकरणीय,वंदनीय तथा प्रेरणादायक है।श्री सज्जन कुमार अग्रवाल के पिताजी स्व.रामविलास अग्रवाल तथा माताजी स्व.नारायणी देवी अग्रवाल हरियाणा के शिवानी से1950 में जटनी आये।1951 से जटनी से ही उन्होंने अपने व्यापार की शुरुआत की । जटनी में उनदिनों उनका खूब आदर-सम्मान था। उनकी आत्मीयता तथा सहृदयता से जुडी यादें जटनीवासियों के दिलों पर आज भी कायम है।श्री सज्जन कुमार अग्रवाल भी एक संस्कारी संतान के रुप में अपनी कर्मस्थली के जटनीवासियों के साथ-साथ पूरे ओडिशावासियों के दिलों में अपनी दानवीरता के बदौलत रचे-बसे हैं। उनका सदाचारी,परोपकारी,विशुद्ध शाकाहारी, जनहितकारी आध्यात्मिक जीवन सचमुच देखने लायक है। वे समाज के बडे-बुजुर्ग से लेकर सभी कारोबारी,युवाउद्योगतियों के आदर्श हैं।उनका पूरा संयुक्त परिवार उनको दानवीर कहकर पुकारता है। सज्जन कुमार अग्रवाल के हंसते-खेलते संयुक्त परिवार के सहयोगी हैं- रामअवतार  अग्रवाल, किशन अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल,पवन अग्रवाल, विकाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,बिनय अग्रवाल,हितेष अग्रवाल,श्रीमती नेहा,श्रीमती रीमा,श्रीमती शोभा,श्रीमती शुचि,श्रीमती शेली आदि और उनके संयुक्त परिवार के समस्त बाल-गोपाल।कंपनी के निदेशक रामअवतार अग्रवाल के अनुसार उनके बडे भाई परम आदरणीय श्रीमान् सज्जन कुमार अग्रवाल अपने पूरे संयुक्त परिवार के दानवीर प्रणेता हैं।उनके अनुसार 10सितंबर,2021 को जब मधुकुंज-समूह का जटनी में प्रथम जेवेलरी तथा डायमण्ड शोरुम सीताराम चौक पर खोला गया तो उसके प्राणप्रतिष्ठाता सज्जन कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिस जटनी की मिट्टी,हवा और पानी में वे जन्म लिये हैं। जहां से वे पले-बढे और शिक्षित हुए हैं, इस लायक बनें हैं कि अब वे जटनी के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।यह शोरुम उसी आत्मीयता को जीवित रखने का उनकी ओर से सफल प्रयास है।सज्जन कुमार अग्रवाल का मानना है कि अगर वे किसी को एक हाथ से कुछ देते हैं तो उनके दूसरे हाथ को भी पता नहीं चलता है।विगत लगभग पांच दशकों से ओडिशा निजी व्यापार-जगत के सज्जन कुमार अग्रवाल प्रणेता के साथ-साथ दानवीर भी हैं।जटनी गोपीनाथ मंदिर में उन्होंने अपने माता-पिता की मधुर स्मृति में अति भव्य तथा अति सुंदर तोरणद्वार बनवाया है।1965 से लेकर आजतक का उनके निजी उद्योग-समूह की कामयाबी का सफर बिलकुल आसान नहीं था। वह सफर, कठोर संघर्षों तथा उनके धीरज की पल-पल की परीक्षा का सफर था। हर वक्त उन्हें अपने आत्मविश्वास की कठिनतम परिस्थिति से उन्हें गुजरना पडा था।गौरतलब है कि श्री बालाजी इसेंस इण्डस्ट्रीज के तहत मधुकुंज अगरबत्ती,पवन कंज्यूमर केअर के तहत बालाजी नारियल तेल,नेहा इण्टरप्राइजेज के तहत एवरग्रीन चाय तथा उषा इंस्ट्रीज के तहत स्वच्छ डिटरजेंट आदि का प्रोड्क्शन होता है। उन्होंने अपने निजी उद्योग-समूहों में सत्यनिष्ठा और आत्मविश्वास की नींव डाली है।उनका प्रत्येक स्टाफ उनका अपना परिवार है। अपने घर के सदस्य जैसा है। प्रतिदिन सभी कर्मचारियों को दिन का भोजन वे अपनी ओर से ससम्मान निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं।भुवनेश्वर मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर जटनी आपणो परिवार,जटनी गोपीनाथ मंदिर सेवासमिति जैसे अनेक संगठनों से जुडे श्री सज्जन कुमार अग्रवाल मधुकुंज उद्योग- समूह की असाधारण कामयाबी का श्रेय अपने सभी भाइयों, भतीजों, बेटों, बहुओं आदि को देते हैं। अपने जन्मदिन संदेश में वे कहते हैं कि सभी गोभक्त बनें, ईश्वरभक्त बनें और निःस्वार्थ मानवसेवी,समाजसेवी तथा लोकसेवीबनें।युवा उद्योगपति,कारोबारी तथा युवा- युवती तकनीकी रुप से कौशल-संपन्न हों।समाज में संयुक्त परिवार की अवधारणा पुनः प्रतिष्ठित हो।हाल ही में भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी शिष्टाचार मुलाकात ने यह सिद्ध कर दिया कि वे सचमुच दानवीर हैं जो प्रजापिता ब्रह्मकुमारी परिवार से लेकर सभी संस्थाओं को यथाशक्ति सहयोग देते हैं।उनके जन्मदिन पर उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password