Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

बिस्वास,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित सामूहिक सूर्योपासना का महापर्व संपन्न

भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाडंगी ने बतौर
मुख्य अतिथि भुवनेश्वर न्यू बालीयात्रा मैदान,मंचेश्वर के समीप कुआखाई छठघाट पर दिया भोर का अर्ध्य
बिस्वास,भुवनेश्वर ने जताया सभी के प्रति आभार

भुवनेश्वरः20नवंबरःअशोक पाण्डेयः
बिस्वास,भुवनेश्वर के सौजन्य से लगातार दूसरी बार स्थानीय न्यू बालीयात्रा मैदान,मंचेश्वर के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट पर 19-20 नवंबर को क्रमशः सूर्यदेव भगवान तथा छठ परमेश्वरी को सायंकालीन तथा अगले दिन भोर के अर्ध्य के सामूहिक अर्ध्यदान 20नवंबर को भोर में समस्त छठव्रतियों के अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न हो गया।भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाडंगी ने भी बतौर आमंत्रित मुख्य अतिथि के रुप में पधारकर भोर का अर्ध्य दिया।अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार झा,महासचिव चन्द्रशेखर सिंह,उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह,कोषाध्यक्ष किसलय कुमार तथा छठ पूजा आयोजन समिति के चेयरमैन अभिषेक मिश्रा तथा उनके समस्त युवा सहयोगीगण उपस्थित थे।संस्था के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने 19-20 नवंबर को सामूहिक अर्ध्य अर्पण समारोह में पूर्ण सहयोग देनेवाले अपने समस्त सहयोगियों,समारोह में आमंत्रित समस्त विशिष्ट अतिथियों,स्थानीय प्रशासन(बीएमसी),पुलिस प्रशासन तथा समस्त कार्यकर्ताओं के पूर्ण सहयोग के लिए बिस्वास भुवनेश्वर की ओर से आभार जताया।वहीं उन्होंने स्थानीय प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आगत पदाधिकारियों तथा सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार जताया।आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द एवं अमन-चैन के साथ संपन्न हो गया।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password