भुवनेश्वर,23नवंबर,अशोक पाण्डेयः
23नवंबर को स्थानीय श्री श्याममंदिर,झारपाड़ा मेंमंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में तथा कैलाश अग्रवाल के संयोजन में श्री श्याम जन्मोत्सवतथातुलसी-शालीग्राम विवाहोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। तुलसी-शालीग्राम विवाह के मुख्य यजमान रहे साकेत अग्रवाल।बाबा श्री श्याम खाटू नरेश का दिव्य दरबार फूलों से सजाया गया था जहां आकर,पवन कुमार गुप्ता,सुरेन्द्र कुमार डालमिया तथाजितेन्द्र मोहन गुप्ताआदि के साथ-साथ सभी ने माथा टेका तथा बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं बाबा खाटू नरेश की आरती हुई और यादगार भजन समारोह आयोजित हुआ।आमंत्रित भजनगायक प्रद्युम्न शर्मा तथा गायिका सुश्री मानहश्री शर्मा ने बाबा के जन्मोत्सव को अपनी-अपनी सुमधुर गायकी से यादगार बना दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा की आरती उतारी तथा सामूहिक प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय
श्री श्याममंदिर,झारपाड़ा में श्री श्याम जन्मोत्सव तथा तुलसी-शालीग्राम विवाहोत्सव आयोजित
