भुवनेश्वर,9दिसंबर,अशोक पाण्डेयः
09 दिसंबर को स्थानीय ल़ॉफेस्टा सभागार,मंचेश्वर में सायंकाल पूरे आध्यात्मिक परिवेश में श्रीमती मीना अग्रवाल तथा श्री सुरेन्द्र अग्रवाल,सी.ए. ने अपनी शादी की रजत जयंतीसालगिरह मनाई।पूरा वातावरण आध्यात्मिक था जिसमें माता वैष्णवदेवी के दिव्य दरबार में सभी माथा टेकते नजर आये।वहीं शादी की रजत जयंती सालगिरह को यादगार बनाया शालीग्राम और तुलसी के विवाह को साकार करता अनुपम दृश्य। वहीं लड्डू गोपाल का दृश्य भी। मंच पर आयोजित बाबा खाटू नरेश को प्रसन्न करने पर आधारित अनेकानेक सुमधुर भजनगायकी।रात्रि खान-पान में भी फल तथा गर्म दूध आदि के काउंटर देखकर बहुत अच्छा लगा।अनेक प्रकार के स्वादिष्ट हलवे और अनेकानेक मिठाइयों के काउंटर पर काफी भीड़ थी।शुभकामना देनेवालों में कटक-भुवनेश्वर के अधिकतर सपत्नीक शुभचिंतक आदि शामिल थे। मीना-सुरेन्द्र ने आगे बढ़कर ब्राह्मणों का आशीर्वाद लिया।गौरतलब है कि एक तरफ मीना अग्रवाल मारवाड़ी महिला समिति,भुवनेश्वर की पांचवीं अध्यक्षा रहीं हैं वहीं सुरेन्द्र अग्रवाल मारवाडी अग्रवाल,सी.ए.मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर के लगातार दूसरी अवधि तक कोषाध्यक्ष हैं।शादी की शुभकामानाएं देनेवालों में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ,श्रीश्याम मंदिर ,झारपाड़ा सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता,मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल तथा मारवाड़ी समुदाय के विभिन्न घटकों के शीर्ष अधिकारीगण।सच कहा जाय तो आयोजित शादी की रजत जयंती सालगिरह प्रेरणादायक सिद्ध हुई।
अशोक पाण्डेय
पूरे आध्यात्मिक परिवेश में मीना-सुरेन्द्र अग्रवाल,सी.ए. ने मनाया अपनी शादी की रजत जयंतीसालगिरह
