Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने किया जरुरतमंदों को कंबल वितरण

भुवनेश्वरः13दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर में तेजी से बढ़ती हुई ठंड को ध्यान में रखकर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर-कटक राजमार्ग के कुआखाई नदी के समीप रहनेवाले असहाय लोगों को 13दिसंबर को कंबल दिया तथा उनकी सुविधा के लिए मामस,भुवनेश्वर की ओर से सोलर लाइट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से कुआखाई अंचल के गरीब लोग लाइट की कमी महसूस कर रहे थे क्योंकि उनके बच्चों को पढ़ने के लिए लाइट की व्यवस्था बिलकुल नहीं थी।अब उन्हें सोलर लाइट मिल जाने से और ठंड से निजात पाने के लिए मुफ्त में कंबल मिल जाने से वे बहुत खुश नजर आये।मामस,भुवनेश्वर की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्याकाल के दौरान भुवनेश्वर जनपद के सभी लोगों की निःस्वार्थ सेवा के साथ-साथ मारवाड़ी समाज,स्थानीय स्कूली बच्चों से संबंधित अनेकानेक सेवा के कार्यक्रम वे समिति की तमाम बहनों के साथ मिलकर पूरा किया। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर उन्होंने मंगलपाठ,देवीभागवत तथा सामूहिक यज्ञ के साथ-साथ स्थानीय राममंदिर यूनिट-3 में शालीग्राम-तुलसीविवाह का भी राज्य स्तरीय आयोजन सफलतापूर्वक कराया।यहीं नहीं समिति की ओर से लगभग एक लाख पेड़ भी लगाये गये तथा जलछत्र से लेकर अनेक प्रकार की सुविधाएं विकलांगों आदि को भी निःशुल्क उपलब्ध कराये गये।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password