गत रविवार को भुवनेश्वर मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के सौजन्य से मैथिल कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व समारोह स्थानीय भंजकला मण्डप में सायंकाल आयोजित हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा.उदय नाथ झा उपस्थित होकर समारोह को संबोधित किये। उन्होंने बताया कि मैथिल कोकिल लोक परम्पराओं,प्रेम और भक्ति के अमर गायक कवि थे जिनकी रचनाएं आज भी कालजयी रचना के रूप में अमर हैं।गौरतलब है कि राजधानी भुवनेश्वर में 2014 से प्रतिवर्ष मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के संस्थापक संजय झा और प्रभास चौधरी के सौजन्य और मार्गदर्शन में यह आयोजन शानदार तरीके से होता है।इस वर्ष की मुख्य आकर्षण बिहार दरभंगा से पधारी मशहूर गायिका जुली झा थीं जिन्होंने अपनी मैथिल गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं माधव राय और अन्य ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।अवसर पर चन्द्रशेखर सिंह, अजय बहादुर सिंह, रमेश चंद्र जोशी, उदय नाथ झा आदि को मैथिल पगड़ी,शाल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर, सचिव धर्मेंद्र ठाकुर और अन्य ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सीतांशु, विश्वनाथ और पुनीत आदि का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी ने रात्रिभोज के रूप में लिट्टी-चोखा खाया।
भुवनेश्वर में मैथिल कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित
