भुवनेश्वरः8जनवरीःअशोक पाण्डेयः
गत रविवार को कीट कंवेशन हॉल में कादंबिनी साहित्य महोत्सव एवं कीम्स के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में एक दिवसीय पत्रिका हाट यादगार तरीके से आयोजित हुआ।अवसर परहिन्दी की प्रख्यात लेखिका मृदुला गर्ग को नीलिमारानी साहित्य सम्मानः2024 से सम्मानित किया गया वहीं भारत के राष्ट्रपति के अपर वार्ता सचिव विजय कुमार नायक को कादंबिनी साहित्य सम्मानः2024 से नवाजा गया।नीलिमारानी साहित्य सम्मान के रुप में मृदुला गर्ग को पांच लाख रुपये का चैक,मानपत्र,शॉल,पुष्पगुच्छ आदि प्रदान किया गया वहीं कादंबिनी साहित्य सम्मान के रुप में विजय कुमार नायक को मिला एक लाख रुपये का चैक,मानपत्र,शॉल और पुष्पगुच्छ आदि।समारोह में स्वागतभाषण दिया कादंबिनी मीडिया के संरक्षक,कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने।उन्होंने कादंबिनी साहित्य अकादमी के उद्भव और विकास की जानकारी देते हुए कादंबिनी की सम्पादिका डॉ.इतिरानी सामंत के कादंबिनी के विकासयात्रा फर्श से अर्स तक की जानकारी देते हुए उन्हें बधाई दी। प्रो. सामंत ने मंचासीन आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में मृदुला गर्ग,लेखिका एमएस,अनिता अग्निहोत्री,लेखक सुबोध सरकार,अभय वर्मा हिन्दी चलचित्र अभिनेता,विनोद गनात्रा,फिल्मी हस्ती तथा प्रो,सांतनु कुमार आचार्य लेखक आदि का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके प्रति आभार जताया। प्रो. सामंत ने बताया कि यह समारोह प्रतिवर्ष बड़े आकार में इसलिए आयोजित होता है कि भारत की सभी भाषाओं के साहित्यकारों का समागम हो सके तथा सभी एक-दूसरे से परिचित हो सकें तथा सभी अपनी-अपनी उपलब्धियों को साझा कर सकें वहीं कादंबिनी हाट के आयोजन से अबतक प्रकाशित सभी ओडिया पत्र-पत्रिकाओं को हाट में लाना होता है जिससे उनके सभी पाठक देख सकें।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष आयोजित पत्रिका हाट ओडिशा के समाचारपत्र तथा पत्रिका पाठकों के लिए नये साल का एक सुअवसर होता है।मंचासीन विशिष्ट अतिथियों द्वारा कादंबिनी ओडिया मासिक तथा कुनी कथा का जनवरी मासिक नवांक लोकार्पित किया गया। अपने आभार प्रदर्शन में हिन्दी की प्रख्यात लेखिका मृदुला गर्ग जिन्हें नीलिमारानी साहित्य सम्मानः2024 से सम्मानित किया गया ने बताया कि ओडिशा में वे अनेक बार आ चुकीं हैं लेकिन कादंबिनी परिवार से इस बार को उनको मिला आमंत्रण उनके जीवन के लिए एक यादगार आमंत्रण रहा। वे दिल से प्रो.अच्युत सामंत तथा डॉ.इति सामंत को आशीर्वाद देतीं हैं कि वे और अधिक तरक्की करें जिससे ओडिशा के साथ-साथ भारतीय साहित्य का भी और अधिक विकास हो।विजय कुमार नायक,भारत के राष्ट्रपति के अपर वार्ता सचिव जिन्हें कादंबिनी साहित्य सम्मानः2024से नवाजा गया ने अपने संबोधन में कादंबिनी के सतत विकास तथा उसकी सतत लोकप्रियता की कामना करते हुए डॉ.इति सामंत सम्पादिका के कुशल नेतृत्व की भी तारीफ की।अवसर पर पूरे दिनभर अलग-अलग सत्रों में अनेकानेक चर्चा-परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अशोक पाण्डेय
हिन्दी की प्रख्यात लेखिका मृदुला गर्ग नीलिमारानी साहित्य सम्मानः2024 से सम्मानित एवं भारत के राष्ट्रपति के अपर वार्ता सचिव विजय कुमार नायक को मिला कादंबिनी साहित्य सम्मानः2024
