भुवनेश्वर,26 मई,अशोक पाण्डेय:
स्थानीय तेरापंथ भवन,कटक रोड में श्री परशुराम मित्र मंडल भुवनेश्वर के अध्यक्ष आनंद पुरोहित के कुशल नेतृत्व में बंधुमिलन आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एम्स भुवनेश्वर के डाक्टर तुषार शुभ दर्शन मिश्रा ने योगदान दिया और वे अपने संबोधन में भगवान परशुराम को आज भी ब्राह्मण समाज का पथ-प्रदर्शक बताया। अवसर मंडल की बाल प्रतिभाओं द्वारा उम्मदा नृत्य प्रस्तुत किया गया। अवसर पर आमंत्रित मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के बयोवृद्ध परामर्शदाता डॉ शंकरलाल पुरोहित,मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ,उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल,मनसुख संठिया, बछराज बेताला,प्रकाश भुरा.शुपकरण भुरा,सुरेन्द्र अग्रवाल,सीए तथा प्रेमचंद अग्रवाल के साथ-साथ कटक तथा जटनी से पधारे परशुराम मित्रमंडल के समस्त प्रतिनिधियों को मंडल की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन किशन खण्डेलवाल ने किया जबकि आभार व्यक्त किया शिव कुमार शर्मा ने। मंचासीन रहे मुख्य अतिथि के संग डॉ शंकरलाल पुरोहित,मंडल के उपाध्यक्ष गजानंद शर्मा,आनंद पुरोहित और किशन खण्डेलवाल। संजय लाठ ने अपने संबोधन में परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के सामाजिक कार्यों की सराहना की। अंत में, सभी ने रात्रिभोज किया।
अशोक पाण्डेय
श्री परशुराम मित्र मंडल भुवनेश्वर ने मनाया बंधु मिलन
