Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

एआरआईआई रैंकिग में कीट दुबारा टाप किया

भुवनेश्वरः30दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
2021 के भारत के स्वपोषित संस्थानों की आल इण्डिया अटल रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर(ओडिशा) दुबारा इनोवेशन एचीवमेंट श्रेणी में लगातार दुबारा टाप किया है। 29दिसंबर,2021 को भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभास सरकार ने यह जानकारी सार्वजनीन की।उनके उद्घोषणा के समय प्रोफेसर अनिल डी.सहस्रबुद्धे, चेयरमैन, एआईसीटीइ, डा एम.पी.पूनिया, वायसचेयरमैन तथा भारत सरकार के तकनीकी एडिशनल शिक्षा सचिव श्री राकेश रंजन आदि उपस्थित थे। घोषित रैंकिंग के अनुसार चित्कारा विश्वविद्यालय, चण्डीगढ दूसरा स्थान तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब तीसरा स्थान प्राप्त किया है।गौरतलब है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की यह पहल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तथा इन्टरप्रेनियरशिप विकास के अधिक से अधिक सतत विकास के लिये जारी किया गया है जिससे सुव्यस्थित ढंग से भारत के सभी उच्च शैक्षिक संस्थान तथा विश्वविद्यालय के युवा नवाचार तथा इन्टरप्रेनियरशिप विकास हेतु प्रोत्साहित हो सकें। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर(ओडिशा) को भारत सरकार के मानवसंसाधन विकास मंत्रालय(जो अब शिक्षा मंत्रालय है) की ओर से इन्तीट्यूशन आफ इमीनेंस रैंकिग भी प्राप्त है। कीट के दुबारा एआरआईआई रैंकिग में टाप घोषित किये जाने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह कहा है कि अपने आपसी समझदारी तथा सामूहिक प्रयासों के बदौलत कीट निश्चित रुप से अनुसंधान तथा नवाचार के क्षेत्र में भारत का एक नामी स्वपोषित उच्च शैक्षिक संस्थान है जिसको यह सम्मान आज दुबारा प्राप्त हुआ है और इसके लिये कीट के सभी संकाय सदस्यों, स्टाफ, होनहार छात्र-छात्राएं बधाई के हकदार हैं। यह असाधारण कामयाबी उनके 17-18 सालों के सतत कठोर परिश्रम, प्रयासों, गुरु-शिष्य के मध्य मित्रवत संबंधों तथा कीट के प्रति उनकी समर्पणभाव से निःस्वार्थ सेवा का प्रतिफल है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password