Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट-कीस के संस्थापक प्रो.अच्युत सामंत ने मनाई अपने स्व.पिता अनादिचरण समांत की पुण्यतिथि

आयोजित किया ब्राह्मणभोज

भुवनेश्वरः19मार्चःअशोक पाण्डेयः
राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युत सामंत ने 19मार्च को अपने भुवनेश्वर के नयापली के आईआरसी विलेज के किराये के मकान में दिन में अपने स्व.पिता अनादिचरण सामंत की पुण्यतिथिब्राह्मणभोजआदि आयोजित कर मनाई। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से अपने पिता के लिए साग-भात पकाया और अपने घर के उत्र दिशा में सनातनी विधि-विधान से कौओं को खिलाया। आत्मागौरतलब है कि 1969 में जब प्रो.अच्युत सामंत मात्र चार के नवजात शिशु थे तभी एक रेल दुर्घटना में उनके पिताजी का असामयिक निधन हो गया।उनकी विधवा मां स्व. नीलिमारानी सामंत ने गन्ने से गूड़ निकालकर तथा दूसरों के घरों में चौका-बरतनकर प्रो सामंत सहित अपने अन्य चार संतानों की परवरिश की और उन्हें पढ़ाया-लिखारकर उन्हें नेक इंसान बनाया। सच कहा जाय तो प्रो सामंत का शैशवकाल घोर आर्थिक संकटों में गुजरा। उन्होंने ब्राह्मण भोज के उपरांत उन्हें यह बताया कि उनके पिताजी आजीवन सच के रास्ते पर चलकर जीवन जीने की बात उन्हें बताये हैं और वे उसका अक्षरशः पालन करते हैं। कीट-कीस जगन्नाथ मंदिर समेत कुल लगभग 100 ब्राह्मणों ने आज ब्राह्मण भोज किया तथा प्रो. सामंत को निःस्वार्थ समाजसेवी तथा तेजस्वी होने का आशीर्वाद दिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password