Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कोरोना महामारी के समय में कटक की सभी सामाजिक संस्थाओं ने एक जुट होकर सेवा प्रदान करना किया आरम्भ।

कटक, कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जहां रोगी परेशानियों से झुझ रहें है,ऐसे में कटक की सभी समाज सेवी संस्थाओं ने एक जुट होकर अपनी सेवाएं देते हुए, एक बार फिर से कटक के भाई चारे की मिशाल कायम कर दी है।
इसके लिए सभी संस्थाओं के मेडिकल एवं ऑक्सीजन सेवा के प्रभारी को जोड़ते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें किसी भी ज़न साधारण को कोई भी प्रकार की जरूरत (जैसे- ऑक्सीजन सेवा,
ब्लड प्लाज्मा,ब्लड, हॉस्पिटल एडमिशन)आती है ग्रुप में डाल दिया जा रहा है, एवं जरूरत मंद को तुरन्त सहायता मिल जा रही है।
इसमे मुख्य रूप से जो संस्था के सदस्य जुड़े है, वे संस्थाएं है :
मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसायटी,
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,
कटक मारवाड़ी समाज,
मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा
मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास
मारवाड़ी युवा मंच, कटक सृष्टि
सैल्यूट तिरंगा ओडिशा कटक,
परशुराम परिवार कटक ,
महेश्वरी समाज कटक ,
तेरापंथ युवक परिषद
एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, कटक सिख एड चैरिटेबल ट्रस्ट,कटक गुजराती समाज
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,
अग्रवाल महिला समिति कटक
लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल,
लायंस क्लब कटक वेलवेट,
लायंस क्लब आफ़ कटक,
लायंस क्लब कटक प्राइड……
इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारी चौबीस घंटे ( किसी भी समय जरूरत मंद परिवारों से फोन आ जाए)
अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं l
इनकी मानवता की इस सेवा को सलाम,
 प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में एक जुट होकर कार्य से समाज के जरूरत मंद परिवारों को अविलंब सेवा प्राप्त हो जा रही है।
ज़न साधारण का कहना है, कटक के इस भाई चारे के साथ एक जुट होकर सभी संस्थाओं का सेवा प्रदान करना अनुकरणीय है I
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर मे
श्री बिमल ऑक्सीजन एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड
द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं   को
 ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क रिफिल( भरकर) दिया जा रहा है,जो की बेहद ही सराहनीय एवं सेवा भावी कार्य है l
🙏🙏विशेष अनुग्रह 🙏🙏
 आप सभी से करवध प्रार्थना है कि कृपया अपने एवं अपना परिवार का ध्यान रखते हुए मास्क का उपयोग अवश्य करें, बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें l
हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहे। बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं सांझा करे। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दे अपितु दूसरो की हिम्मत बढाये,हम सब एक परिवार है एक दूसरे बातचीत करें, मन हल्का होगा। हम सभी इस परेशानी से एक जुट होकर जल्दी ही निवारण पा लेंगे।
*हो हौसले बुलंद तो मंजिल दूर नहीं है,*
*हम एक कदम चलें तो वो दो कदम चल कर आती हैl
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password