Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती वर्चुअल फेसबुक पर मनाई गई

तीर्थंकर भगवान महावीर की  जयंती  दिनांक 25-04-2021 सायंकाल 7 बजे से वर्चुअल फैस बुक के माध्यम से श्रद्धांनिष्ठ संघगायक भाई श्री कमल जी सेठिया ने भगवान महावीर को भावान्जलिअर्पित की।कार्यक्रम लगभग 2 घंटे तक चला। स्थानीय कार्यक्रम का स्वरूप अखिल भारतीय स्तर का  था। सम्पूर्ण भारत वर्ष से श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अध्यक्ष बछराज बेताला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की उन मुक्त कंठ से सराहना की गई।  सभी केंद्रीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी इस कार्यक्रम से जुड़े। कटक-भुवनेश्वर का जैन समाज भी इससे जुङा था। आयोजित आनंदमय कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम की संरचना में सभा मंत्री श्री पारस जी सुराणा ने सराहनीय प्रयास करके इसको हर प्रकार से सफल बनाया। लगभग  470 जैन धर्मावलंबियों ने   वर्चुअल माध्यम से इस में भाग लिया। 14000 व्यक्तियों ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के फैस बुक पैज को लाइक किया।  भाई श्री कमल जी सेठिया ने लगभग 2 घंटे तक बिना रुके अपनी आनंदमय प्रस्तुतियां दी। सम्पूर्ण समाज की तरफ से उनको साधुवाद। यह भी बहुत बड़ी प्रसन्नता की बात रही कि उस दिन भुवनेश्वर ओड़िया डीडी चैन पर  प्रातः 10 बजे  भगवान महावीर जयंती पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम में जैन समाज की तरफ से श्री मनसुख लाल जी सेठिया तथा प्रफुल्ल जी बेताला ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर का अभूतपूर्व योगदान रहा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password