Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

प्रोफेसर सस्मिता रानी सामंत बनीं कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की नयी कुलपति प्रोफेसर अच्युत सामंत समेत देश-विदेश के हजारों शिक्षाविदों ने दी उनको बधाई

भुवनेश्वरः24दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
24दिसंबर को कीट डीम्ड विश्वविद्यालय ,भुवनेश्वर की नयी कुलपति नियुक्त हुईं प्रोफेसर सस्मिता रानी सामंत।उनके पास लगभग 25 वर्षों के लंबे प्रशासनिक तथा शैक्षिक अनुभव है। इसके पूर्व प्रोफेसर एच महंती कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के कुलपति थे। नई जिम्मेदारी संभालने से पूर्व प्रोफेसर सस्मिता रानी सामंत कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति थीं। उसके पूर्व वे कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलसचिव थीं। प्रोफेसर सस्मिता रानी सामंत ने अमरीका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएच.डी किया है। वे फेलो आफ दी रायल सोसायटी(एफआरएसए),यूके तथा फेलो आफ दी कम्प्यूटर सोसायटी आफ इण्डिया हैं। वे यूएनओ,यूएसए के नेबरेस्का विश्वविद्यालय के लीडरशिप कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रुप में तथा यूके के सीएससी लीडरशिप प्रोग्राम,कमन परपस चैरिटेबुल ट्रस्ट को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। प्रोफेसर सस्मिता रानी सामंत कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति हैं।उनके कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के नये कुलपति बनने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत समेत देश-विदेश के हजारों शिक्षाविदों ने दी उनको बधाई है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password