आज दिनांकः06सितंबर को मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ का जन्मदिन है।इसलिए उनको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामना।गौरतलब है कि ओड़िशा के एकमात्र मारवाड़ी स्वतंत्रता सेनानी स्व.प्रह्लाद राय लाठ जी के परिवार के कुलभूषण,कुलगौरव,संस्कारी तथा एक निःस्वार्थ समाजसेवी हैं संजय जी लाठ।भुवनेश्वर, 253-ए, फारेस्टपार्क में स्थाई रुप से रहनेवाले श्री संजय लाठ बी.काम. आनर्स,एलडीसीपीए,एलएलबी.तथा एमबीए की डिग्री प्राप्त है।श्री संजय लाठ के पिताजी स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठजी एक कुशल तथा सफल कोरोबारी थे तथा उनकी माताजी स्वर्गीया उमा देवी लाठ एक धर्मपरायणा महिला थीं।श्री संजय लाठ 1984 से अपने आपको पेट्रोलियम रीटेलर व्यापार तथा 2007 से आटोमोबाईल ट्रेड से सक्रिय रुप से जोडे रखे हैं। भुवनेश्वर ,यूनिट-2,राजधानी सर्विस स्टेशन-डीलर्स-बीपीसीएल के पार्टनर हैं।श्री संजय लाठ अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स संघ, नई दिल्ली के महासचिव भी हैं। वे उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स संघ के महासचिव भी हैं। वे बीपीसीएल डीलर्स क्लब ओडिशा के चेयरमैन हैं।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,खोर्द्धा शाखा के वे प्रसिडेंट हैं।वे पब्लिक इन्टरेस्ट ओडिशा कैपिटल मार्केट और इन्टरप्राइजेज लिमिटेड के एक माननीय निदेशक हैं। ओडिशा राज्य कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के वे माननीय सदस्य हैं।विगत 3 सितंबर,2023 को भुवनेश्वर कल्ब का चुनाव हुआ जिसमें उनको क्लब की नई कार्यकारिणी में मान्यवर सदस्य के रुप में भारी मतों से चुन लिया गया। श्री संजय लाठ एक निःस्वार्थ समाजसेवी हैं।वे एक परोपकारी,कर्तव्यपरायण तथा संवेदनशील जननायक हैं।वे समाज के सभी बडे-बुजुर्गों का आदर-सम्मान करते हैं और सभी से प्रेम करते हैं।वे एक हंसमुख,उदार तथा परोपकारी इन्सान हैं।उनके पास योग्यता भी है और प्रतिभा भी । वे पुरुषार्थी भी हैं और सबके प्यारे भी। वे शतायु और यशस्वी हों जगन्नाथ भगवान से मेरी यही प्रार्थना है।
-अशोक पाण्डेय
श्री संजय लाठ,अध्यक्ष,मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर के जन्मदिन पर उनको अशोक पाण्डेय की ओर से बहुत-बहुत बधाई और अनेकानेक शुभ कामनाएं.
