Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

डा.अजय कुमार मिश्र ने लिया ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा-पश्चिम बंगाल की फ्रेंचाइजी

भुवनेश्वरः10सितंबरःअशोक पाण्डेयः
10सितंबर,गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर स्थानीय कटक-पुरी रोड, जयदुर्गानगर,प्लाट नं.1992 में जाने-माने समाजसेवी डा.अजय कुमार मिश्र ने ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।उन्होंने सथानीय
पत्रकारों को बताया कि वे भारत की विश्वसनीय ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ओडिशा-पश्चिम बंगाल की फ्रेंचाइजी उसकी अन्तर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता को ध्यान में रखकर लिये हैं। डा मिश्र का कहना था कि विगत लगभग दो सालों से कोरोना संक्रमणकाल के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उच्च शिक्षा के तहत युवाओं की पहली पसंद मेडिकल कालेजों में दाखिला लेना बन चुका है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने सिर्फ सेवा तथा सहयोग भाव से यह जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,नोयडा पिछले लगभग 17सालों से भारत समेत चीन,बंग्लादेश,यूक्रेन,कजाकिस्तान,किर्जिस्तान,रसिया तथा जार्जिया के मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस, एमडी,एमएस आदि पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने में सहयोग कर रही है। चीन का तियान्जीन मेडिकल विश्वविद्यालय जो ओक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की एक शाखा है वहां पर भी ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज ने भारतीय युवाओं को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाने में गाइडेंस दे चुकी है। ओडिशा-पश्चिमबंगाल के
कोई भी अभिभावक मोबाईल नं.9437070767, 9827123909 तथा टाल फ्री नं.18001023385 से सम्पर्क कर सकते हैं।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password