Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कटक में खुला लामेनपीजी-3 तथा इन्टेगिरिटी का नया आऊटलेट

भुवनेश्वरः10अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
दुर्गापूजा-व्यापार को ध्यान में रखकर व्यापारी केन्द्र कटक के सेक्टर-9,अभिनव वाराणसी,मकतनगर में भारत की विश्वसनीय रेडीमेड कपडा निर्माण करनेवाली कंपनी केकेसीएल ने लामेनपीजी-3 तथा इन्टेगिरिटी का अपना नया आऊट 08अक्तूबर के खोला। गौरतलब है कि कटक आज दैनिक उपयोग में आनेवाली अनेक सामग्रियों जैसेः कपडा,रेडीमेड,दवा आदि का थोक विक्रेता है जहां पर 8अक्तूबर से ही पूरे भारत के लामेनपीजी-3 तथा इन्टेगिरिटी डीलरों का आना आरंभ हो चुका है। 1992 से क्लोदिंग दुनिया में प्रवेश करनेवाली केकेसीएल ने लामेनपीजी-3 तथा इन्टेगिरिटी के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता ग्राहकों के मध्य पूर्णतः स्थापित कर चुकी है। यही नहीं, केकेसीएल का कारोबार भारत के कुल 25 राज्यों तथा कुल 209 शहरों में है। कंपनी का रीटेल स्टोर कुल 320 है। आज कटक के युवाओं की पहली पसंद के रुप में केकेसीएल के सभी प्रकार की अत्याधुनिक सामग्रियां,जैसेः रेडीमेड कपडे,घडियां,जूते,चश्मे,बैग,बेल्ट,डीयो आदि नये आऊटलेट में एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। मीडिया प्रभारी डा एल एन अग्रवाल के अनुसार पूजा के अवसर पर कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कंपनी अपने लायल ग्राहकों की पसंद का विशेष खयाल रखकर ही इस आऊटलेट को खोला है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password