Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा ने मनाया होली बंधुमिलन

कटक शहीद भवन में उपस्थित मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया मास्टर भंवर तथा उनकी पार्टी तथा कोलकाता से पधारीं रजनी उनकी सहयोगियों ने

आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा उप्रामा सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी द्वारा कटक-भुवनेश्वर के सैकडों महानुभावों का राजस्थानी पगडी पहनाकर तथा उन्हें दुपट्टा भेंटकर सम्मानित करना
भुवनेश्वरः20मार्चःअशोक पाण्डेयः
19मार्च को सायंकाल कटक शहीद भवन सभागार में उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा के उत्साही तथा आतिथ्य-सत्कारप्रेमी अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी के कुशल नेतृत्व में यादगार तरीके से मनाया होली बंधुमिलन। उपस्थित मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया कोलकाता तथा बिकानेर से पधारे कलाकारों ने। मास्टर भंवर तथा उनकी पार्टी तथा कोलकाता से पधारीं रजनी उनकी सहयोगियों ने बंधिमिलन को सचमुच यादगार बना दिया अपनी गायकी,नृत्य तथा डफलीवादन से।कार्यक्रम का आरंभ परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें मंचासीन मेहमानों में भुवनेश्वर के नामी उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया तथा उद्योगपति श्री सुभाष गुप्ता आदि थे। सच कहा जाय तो आयोजन का मुख्य आकर्षण उप्रामा सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी द्वारा अपने हाथों से कटक-भुवनेश्वर के आमंक्षित सैकडों महानुभावों का राजस्थानी पगडी पहनाकर तथा उन्हें दुपट्टा भेंटकर सम्मानित करना। अपने संबोधन में श्री कमानी ने बताया कि यह विराट आयोजन शाखा की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतिफल है।उन्होंने यह भी बताया कि सदस्य संख्या को लेकर कटक शाखा देश की सबसे बडी शाखा है। कटक शाखा के महासचिव तथा महशूर गायक दिनेश जोशी ने मंचसंचालन किया।कोरोना संक्रमण के उपरांत उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा की ओर से आयोजित होली बंधुमिलन यादगार रहा जिसमें कटक भाईचारे का सबसे बडा गांव सिद्ध हुआ और उसमें उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा का योगदान प्रेरणादायक रहा।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password