भुवनेश्वर:02जनवरी: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय झारपाड़ा श्रीश्याम मंदिर में मुख्य यजमान शिवकुमार -सुनीता अग्रवाल की ओर से सायंकाल बाबा खाटू नरेश जी के दिव्य दरबार में एकादशी भजन संध्या का आयोजन हुआ। मौके पर पधारें सभी भक्तों का साकेत-प्रीति अग्रवाल ने आत्मीय स्वागत किया। सबसे पहले मंदिर के मुख्य पुजारी की ओर मंत्रोच्चारण के साथ यजमान परिवार ने बाबा के दरबार में माथा टेका और सभी के लिए मंगलमय नववर्ष की प्रार्थना की। भजन गायकों में मनीष सिंगला, अजय केजरीवाल,विवेक केजरीवाल, विनीत केजरीवाल, बजरंग अग्रवाल,हरि शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी।भक्त प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज के मुख्य यजमान की पहल पर यह श्रीश्याम मंदिर अस्तित्व में आया। नया ट्रस्ट बना, ट्रस्टी बने और आज यह एकलौता श्रीश्याम मंदिर भुवनेश्वर के सभी श्याम भक्तों के नित्य दर्शन का केंद्र बन गया है। भजन संध्या में सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सचिव शिवकुमार अग्रवाल समेत सभी ट्रस्टी तथा मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के सभी घटकों के बाबा खाटू नरेश भक्तगण उपस्थित थे। सन्मार्ग ओडिशा के सम्पादक रामकिशन खंडेलवाल भी उपस्थित होकर बाबा के दिव्य दरबार में माथा टेका।श्री जगन्नाथ पुरी से मंगाये गये महाप्रसाद का सेवन किया।
एकादशी भजन संध्या आयोजित
