
भुवनेश्वर,20जुलाई, अशोक पाण्डेय
स्थानीय बाल प्रतिभा अद्विका भुरा ने एशियन बुक आफ रिकार्ड तथा इण्डियन बुक आफ रिकार्ड का ग्रैण्ड लिटिल मास्टर का खिताब जीतकर सभी को हैरत में डाल दिया है। गौरतलब है कि अद्विका के पिता जी राकेश भुरा और माता जी मनीषा भुरा हैं जो अद्विका की बाल प्रतिभा के प्रोत्साहन में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। अद्विका के दादाजी प्रकाश भुरा एक नामी बिल्डर हैं ,उनका भी मार्गदर्शन अद्विका को मिल रहा है।
-अशोक पाण्डेय









