Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव की दूसरी शाम कोलकाता की सुविख्यात गायिका पूजा नथानी के नाम रहा

भुवनेश्वर:20 मार्च: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय श्रीश्याम मंदिर झारपाडा में चल रहे तीन दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव की दूसरी शाम कोलकता से पधारीं सुविख्यात भजन गायिका पूजा नथानी के नाम रहा । 20 मार्च को दिनभर रुककर बारिश होती रही जिससे वातावरण में पूरी शीतलता के बावजूद भी आज सायंकाल भजन समारोह में सैकड़ो बाबा खाटू नरेश भक्त उपस्थित हुए और गायिका पूजा नथानी का सुमधुर भजन सुना। श्री आमलकी एकादशी जिसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं की पवित्रतम शाम होने के चलते सभी भक्तगण धार्मिकता के भाव से ओतप्रोत थे। वहीं भगवान खाटू नरेश का दिव्य दरबार फूलों से और उज्ज्वल रोशनी से पूरी तरह आलोकित था।श्रीश्याम भजन समारोह का शुभारंभ मंदिर के मुख्य पूजक नंदू पण्डित ने अपनी भजन गायकी में खाटू नरेश को माता- पिता के रूप में बताया।वहीं वे मानवता के कल्याण की भी श्रीश्याम से प्रार्थना की।स्थानीय भजन गायकों में अश्विनी डालमिया,बजरंग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और डाक्टर रमेश गोयनका आदि ने भी भजन गाये। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने अपनी पत्नी श्रीमती सुशीला गुप्ता के संग श्रीश्याम पूजन किया।आयोजन के संयोजक तथा मंदिर सेवा समिति के सचिव सुरेश अग्रवाल ने आमंत्रित सभी का स्वागत किया। पूजा नथानी ने गणेश जी,हनुमान जी,श्रीश्याम जी, दुर्गा जी, शंकर जी,लक्ष्मी जी ,बाला जी और जगन्नाथ जी आदि हिन्दू देवी देवता ओं से संबंधित भजन गाये।अंत में सभी ने श्रीश्याम के संग फूलों की होली खेली।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password