Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

एनटीए द्वारा जेईई मेन (2021) के प्रकाशित नतीजों में आकाश,भुवनेश्वर का आईआईटी-जीईई में रहा शानदार प्रदर्शन केंद्र के मास्टर गौतम दास99.999 प्रतिशत अंक अर्जितकर ओडिशा राज्य टापर बने

आकाश,भुवनेश्वर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एनटीए द्वारा हाल ही में प्रकाशित जेईई मेन (2021) नतीजों में आकाश,भुवनेश्वर का आईआईटी-जीईई   में शानदार प्रदर्शन रहा। एनटीए द्वारा आयोजित मेन संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे भारत से लगभग 620978 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें आकाश,भुवनेश्वर का एक प्रतियोगी छात्र मास्टर गौतम दास ने कुल 99.999 प्रतिशत अंक अर्जितकर ओडिशा राज्य टापर बना है। साथ ही साथ आकाश भुवनेश्वर से ही दीपक नंद ने 99.891 प्रतिशत़,अर्चित पटनायक ने 99.809 प्रतिशत,संदीपरंजन साहू ने 99.523 प्रतिशत,गौरीशंकर स्वाईं ने 99.480 प्रतिशत,आकाश जेनेरीवाल ने 99.395 प्रतिशत,एन.अनुष्का ने 99.388 प्रतिशत,प्रतीक दास ने 98.981 प्रतिशत तथा  ओमअविनाश मिश्रा ने 98.517 प्रतिशत अंक अर्जितकर आकाश,भुवनेश्वर का मान बढाया है। आकाश,भुवनेश्वर के निदेशक श्री अजय बहादुर सिंह ने अपने केंद्र की आन-बान और शान बढानेवाले सभी मेधावी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया है कि यह करिश्मा कहें या चमत्कार, सिर्फ और सिर्फ आकाश भुवनेश्वर के फेकेल्टी के अथक परिश्रम तथा प्रतियोगी छात्र-छात्रओं के कठोर पिरश्रम का ही प्रतिफल है। गौरतलब है कि आकाश,भुवनेश्वर का लगातार पिछले तीन सालों का यह गौरवशाली कीर्तिमान उसके नाम रहा है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password