Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

“बेटी बचाओ,बेटी पढाओ “ अभियान के तहत भुवनेश्वर कैपिटल अस्पताल में चैत्रनवरात्र के अवसर पर विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर के महिला प्रकोष्ठ की ओर से नव दिवसीय कन्या-माता सेवा-सम्मान 13अप्रैल को जन्मी सभी नवजात कन्यों तथा उनकी माताओं का हुआ सेवा-सम्मान

13अप्रैल,2021 को चैत्र नवरात्र के पहले दिन विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर के महिला प्रकोष्ठ की शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में नव दिवसीय “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ “ अभियान का शानदार आरंभ हुआ। 13अप्रैल को जन्मीं उन सभी नवजात कन्यों को विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर के महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःशुल्क डायपर, तेल, साबुन,पावडर, तौलिया तथा उनकी माताओं को हार्लिक्स,सैनीटाइजर आदि प्रदानकर उन्हें सेवास्वरुप सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर साधना दास विभागाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, सचिव ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, सुनंदा शर्मा, संयुक्त सचिव, संगीता जोशी, संजु शर्मा, डॉक्टर प्रीति मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य तथा विश्वनाथ शर्मा राज्य सचिव आदि उपस्थित रहकर आयोजकों का उत्साह तथा मनोबल बढाये। मिली जानकारी के आधार पर जिसप्रकार चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा मंगल हेतु होती है ठीक उसी प्रकार लगातार 09 दिन तक यह नवजात कन्या-माता-सेवा विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर शाखा के महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःशुल्क उपलब्ध होगी। भुवनेश्वर में जिस गति से कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है उसमें नव दिवसीय “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ “ अभियान के तहत विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर के महिला प्रकोष्ठ की यह ऐतिहातिक पहल निश्चित रुप में सराहनीय मानी जानी चाहिए।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password