Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

परम पूज्य मोरारी बापू की मानस- जगन्नाथ कथा का पुनः सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर 18मई से लेकर 26मई,2021 तक

भुवनेश्वरः11मईःअशोक पाण्डेय

भुवनेश्वर के जाने-माने उद्योगपति ,अनन्य जगन्नाथ व राम भक्त तथा परम पूज्य मोरारी बापू के परम शिष्य श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया ने यह जानकारी दी है कि दिनांक 18-मई से लेकर 26मई,2021 तक प्रतिदिन प्रातः10.00बजे से लेकर अपराह्न 1.00 बजे तक  परम पूज्य मोरारी बापू की मानस- जगन्नाथ कथा का आस्था चैनल पर पुनः सीधा प्रसारण होगा। गौरतलब है कि 10नवंबर,2002 से लेकर 18नवंबर,2002 तक यह कथा पुरी धाम में आयोजित हुई थी जिसमें रामकथा के सबसे बडे ज्ञानी कथाव्यास परम पूज्य मोरारी बापू द्वारा दिव्य व्यासपीठ से मानस जगन्नाथ विषय पर कथा आयोजित हुई थी जिसका आयोजन कोलकाता के नामी उद्योगपति तथा परम पूज्य मोरारी बापू के आजीवन शिष्य श्री अरुण सराफ ने कराया था तथा जिसका सीधा प्रसारण आध्यात्मिक चैनल आस्था ने किया था। यह भी ज्ञातव्य हो कि श्री अरुण सराफ द्वारा मोरारी बापू की रामकथा अबतक ओडिशा में तीन बार आयोजित हो चुकी है। 2002 में 10नवंबर,2002 से लेकर 18नवंबर,2002 तक पुरी में,2009 में 7मार्च से लेकर 15मार्च तक कोणार्क में तथा 2016 में 9मार्च से लेकर 17मार्च तक भुवनेश्वर में जिसके सफल आयोजन का पूरा श्रेय श्री अरुण सराफ तथा  श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया आदि जैसे   मोरारी बापू के परम शिष्यों को जाता है। मोरारी बापू की मानस- जगन्नाथ कथा उनकी 585वीं रामकथा थी।आईए,हमसब मिलकर घर बैठे मानस- जगन्नाथ कथा का श्रवण करें तथा कोरोना काल में अपने-अपने मन और चित्त को सदैव प्रसन्न रखें।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password