Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

शटडाऊन के दौरान गत रविवार को आई.जी.आपरेशन श्री अमिताभ ठाकुर ने जमालपुर की उत्तरा मुखर्जी के लिए देवदूत बनकर की सहायता

भुवनेश्वरः19मईःअशोक पाण्डेयः
ओडिशावासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शनिवार और रविवार को शटडाऊन तथा गत 5मई से लाकडाऊन चल रहा है।ऐसे में गत रविवार को यशवंतपुर-भागलपुर ट्रेन से बैंगलोर से अपने बेटे के घर से वापस लौट रहे कोरोना संक्रमित 77वर्षीय अरुण मुखर्जी का खोर्धारोड रेलवे स्टेशन के करीब हृदयगति रुक जाने के कारण असामयिक निधन हो गया। जमालपुर बिहार के रहनेवाले अरुण मुखर्जी की पत्नी उत्तरा मुखर्जी की हरसंभव सहायता उनके साथ सफर करनेवाले सहयात्रियों ने की। अरुण मुखर्जी की शव को खोर्धारोड रेलवे स्टेशन उतारा गया लेकिन रात का समय होने तथा शटडाऊन होने को कारण उनकी कोई सहायता नहीं कर पाया। ऐसे में स्वर्गीय अरुण मुखर्जी की पत्नी उत्तरा मुखर्जी ने आपातकालीन सेवा नंबर से आई.जी.आपरेशन श्री अमिताभ ठाकुर को फोन किया और आई.जी.आपरेशन श्री अमिताभ ठाकुर उनके लिए तत्काल देवदूत बनकर उनकी हरसंभव सहायता की। अर्थराइटिस मरीज उत्तरा मुखर्जी को खडगपुर तक ट्रेन से जाने से लेकर हर संभव सहायता श्री अमिताभ ठाकुर ने तत्काल की। गौरतलब है कि गत वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल में जिसप्रकार की सहायता आई.जी.आपरेशन श्री अमिताभ ठाकुर ने कोरोना योद्धाओं तथा ओडिशा की आमजनता के लिए की थी वह भी यादगार तथा प्रेरणास्त्रोत रहा।सामान्य लोगों का यह मानना है कि श्री अमिताभ ठाकुर के पुलिस कैरियर की सबसे बडी विशेषता यह है कि वे अपनी जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझकर निभाते हैं साथ ही साथ आमजनता के लिए संवेदनशील बनकर ,अपना सहयोगी और हितैषी बनकर उनकी सहायता एवं सहयोग करते हैं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password