Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

श्री संजय लाठ,दी इंटरव्यू टाइम्स मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्ड से सम्मानित

भुवनेश्वरः02अक्तूवरः अशोक पाण्डेय
02अक्तूवर,गांधी जयंती के अवसर पर दी इंटरव्यू टाइम्स द्वारा स्थानीय मेफेयर कन्वेंशन हाल में सायंकाल आयोजित अपने 10वें स्थापना दिवस अवसर पर मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष, श्री संजय लाठ को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवाओं के लिए दी इंटरव्यू टाइम्स मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्डः2021 से सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के स्वतंत्र राज्यमंत्री कैप्टेन दिव्य शंकर मिश्रा, सम्मानित अतिथि के रुप में कमिश्नर पुलिस,कटक-भुवनेश्वर आईपीएस श्री सौमेंद्र प्रियदर्शी,उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता,डा सुजाता कर तथा मुख्यवक्ता प्रोफेसर ओंमकार नाथ महंती,पूर्व कुलपति बीपीयूटी, दी इंटरव्यू टाइम्स के चेयरमैन डा सुभाशीष दास तथा दी इंटरव्यू टाइम्स के ग्रूप एडिटर श्री दिव्यजीत साहू आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का आरंभ गांधीजी के मशहूर भजन –वैष्णवजन को… से हुआ। ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल का दी इंटरव्यू टाइम्स के 10वें स्थापना दिवस संदेश का वीडियो प्रस्तुत किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि ओडिशा सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री कैप्टेन दिव्य शंकर मिश्रा ने गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को उनके बताये गये सतपथ पर चलने का निवेदन किया गया।मुख्यवक्ता प्रोफेसर ओंमकार नाथ महंती,पूर्व कुलपति बीपीयूटी ने आज के परिपेक्ष्य में गांधी-दर्शन की उपयोगिता को स्पष्ट किया। सम्मानित अतिथि पुलिस कमिश्नर,कटक-भुवनेश्वर आईपीएस श्री सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि समय के अनुसार दी इंटरव्यू टाइम्स की सोच सकारात्मक हो चुकी है जो समय का तकाजा है । उसकी 10 साल की शानदार सफलता का आधार है।अवसर पर दी इंटरव्यू टाइम्स के 10वें स्थापना दिवस नवांक का लोकार्पण हुआ। 10 लीविंग लीजेण्ड आफ ओडिशा अवार्ड तथा टाप 20 मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें ज्ञानपीठ एवार्डी डा प्रतिभा राय,डाक्टर विजय मिश्रा,श्री तपन चान्द,श्री तपन महंती आदि कुल 10 विभूतियों को लीविंग लीजेण्ड आफ ओडिशा अवार्ड प्रदान किया गया जबकि टाप 20 मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्ड में पाराओलंपियन स्वर्णपदक विजेता प्रमोद भगत,मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ समेत कुल 20 विलक्षण व्यक्तित्व शामिल थे। अपनी प्रतिक्रिया में श्री संजय लाठ ने बताया कि उनको इस बात की खुशी है कि ओडिशा से प्रकाशित होनेवाली पहली साक्षात्कार मैगजीन के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर उनको सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्री संजय लाठ को मां सरस्वती तथा मां लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है।श्री संजय लाठ बी.काम. आनर्स,एलडीसीपीए,एलएलबी.तथा एमबीए जैसी उच्च शिक्षाप्राप्त कारोबारी हैं जिनके दादाजी स्वर्गीय प्रह्लाद राय लाठजी ओडिशा के प्रथम मारवाडी स्वतंत्रता सेनानी थे जिनको ओडिशा के वीरपुत्रों में से एकमात्र मारवाडी वीरपुत्र की उपाधि प्राप्त प्राप्त है।श्री संजय लाठ के दादाजी स्व.प्रहलाद राय लाठ गांधीजी के नेतृत्व में भारत की आजादी में सहयोग दिये थे। श्री संजय लाठ के पिताजी स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठजी एक धर्मपरायण सफल कोरोबारी थे। श्री संजय लाठ 1984 से पेट्रोलियम रीटेलर व्यापार तथा 2007 से आटोमोबाईल ट्रेड से सक्रिय रुप से जोडे हुए हैं। श्री संजय लाठ अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स संघ, नई दिल्ली के महासचिव हैं। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स संघ के महासचिव हैं। बीपीसीएल डीलर्स क्लब ओडिशा के चेयरमैन हैं।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,खोर्द्धा शाखा के वे प्रसिडेंट हैं।वे पब्लिक इन्टरेस्ट ओडिशा कैपिटल मार्केट और इन्टरप्राइजेज लिमिटेड के एक निदेशक हैं। ओडिशा राज्य कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के सदस्य हैं। मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष निःस्वार्थ समाजसेवी श्री संजय लाठ को मिले दी इंटरव्यू टाइम्स मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्ड के लिए मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के समस्त सहयोगियों तथा उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password