भुवनेश्वरः17मईःअशोक पाण्डेयः
कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद,महान शिक्षाविद् तथा निःस्वार्थ समाजसेवी प्रोफेसर अच्युत सामंत के वास्तविक जीवन-दर्शनः आर्ट आफ गिविंग 17मई को सुबह 9.00 बजे कटक मुण्डली स्थित एनडीआरएफ-3बटालियन में वहां के बटालियन हेड सीनियर कमाण्डेंट श्री जे.किस्पोट्टा बतौर समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित किया।उन्होंने बताया कि प्रोफेसर अच्युत सामंत जो कुछ भी कीट-कीस के माध्यम से कर रहे हैं वह दुनिया के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि अपने घर में एक बच्चे को पालना कितना मुश्किल है और प्रोफेसर सामंत तीस-तीस हजार बच्चों का जीवन कीस के माध्यम से सुधार रहे हैं।उनके जीवन –दर्शन आर्ट आफ गिविंग को वे समर्थन कर रहे हैं इसीलिए अपनी बटालियन में बटालियन के जवानों की प्रेरणा के लिए यह कार्यक्रम आज यहां पर रखे हैं।उन्होंने अपने जवानों तखा आफिसरों को एक ही संदेश दिया कि वे प्रोफेसर अच्युत सामंत जैसा सहयोग,सहानुभूति,करुणा,दया तथा अपनत्व का पैगाम दें।उनके इस वर्ष के थीमःहोप,हैपीनेश और हारमोनी को स्वयं फपनायें तथा दूसरों को अपनाने को कहें।प्रोफेसर अच्युत सामंत के शुभचिंतक तथा सलाहकार अशोक पाण्डेय ने प्रोफेसर अच्युत सामंत के जीवन और उनके जीवन दर्शन आर्ट आफ गिविंग की विस्तृत जानकारी दी तथा मुख्य अतिथि के प्रति प्रोफेसर सामंत की ओर से आभार जताया।
अशोक पाण्डेय
एनडीआरएफ,मुण्डली ,तृतीय बटालियन में मनाया गया आर्ट आफ गिविंग
