भुवनेश्वर:18फरवरी: अशोक पाण्डेय:
17फरवरी को झारपड़ा जेल में 35 साड़ी, 10 दर्जन केला, साठ साबुन, टूथपेस्ट , टूथब्रश .3 कार्टून किताब , एक कार्टून जेंट्स कपड़ा, 9 नया टीशर्ट, व्हीलचेयर आदि मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में दिया गया । इस अवसर पर सुनीता सराफ ,मंजू अग्रवाल, रश्मि बेताला प्रतिषा मतानिया, कविता अग्रवाल आदि उपस्थित थे । जेलर सुनातिनी दास ने समिति के अध्यक्ष और अन्य महिला सदस्यों को महिला कैदियों से मिलवाया।मामस भुवनेश्वर ने कैदियों से बात की और उनके विषय में अवगत हुई।
अशोक पाण्डेय