भुवनेश्वरः11अगस्तःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर मेफेयर होटल में 11अगस्त को 11बजे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) ने न्यू होराइजन ऑफ बीसीसीएल-मिशन कोकिंग कोल नामक एक कन्ज्यूमर्स सम्मेलन तथा आत्मनिर्भर भारत संगोष्ठी आयोजित किया।उद्घाटन सत्र को सत्यव्रत पण्डा,स्वतंत्र निदेशक,देवाशीष नंदा,निदेशक बिजनेश डेवलेप्मेंट,कोल इण्डिया, उदय ए काले,निद्शक,तकनिकी,बीसीसीएल,राकेश कुमार सहाय,निदेशक वित्त,वोपी,बीसीसीएल,राकेश कुमार सहाय,निदेशक,वित्त,हितेश वर्मा, महाप्रबंधक मार्केटिंग एण्ड सेल्स तथा विक्रम घोष,महाप्रबंधक वित्त आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया।सम्मेलन में आयोजितआत्मनिर्भर भारत संगोष्ठी अलग-अलग सत्रों में संपन्न हुई। गौरतलब है कि बीसीसीएल की स्थापना 1972 में हुई जो आज 2014,8अक्टूबर से भारत सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल बनाने के क्षेत्र में कोकिंक कोल को लेकर अहम् भूमिका निभा रही है।
अशोक पाण्डेय
बीसीसीएल ने आयोजित किया कन्ज्यूमर्स सम्मेलन तथा आत्मनिर्भर भारत संगोष्ठी
