भुवनेश्वरः13 सितंबरःअशोक पाण्डेयः
पूर्वी भारत का विश्वसनीय कुचिना होम मेकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भुवनेश्वर के एचएचआई होटल में अपना डीलर-रीटेलर मीट आयोजित किया। मीट में कंपनी के प्रबंध निदेशक नमित बाजोडिया ने कंपनी के नये प्रोडक्ट्स की जानकारी अपने डीलरों तथा रीटेलरों के साथ-साथ स्थानीय पत्रकारों को दी।गौरतलब है कि दशहरा-दीवाली आदि पर्वों को ध्यान में रखकर कंपनी ने अपने नये प्रोडक्ट्स को भुवनेश्वर के बादारों में उतारी जिनमें ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी जैसी चिमनी आदि शामिल थे।गौरतलब है कि कंपनी चिमनी, होब, डीशवाशर,बिल्ट इन माइक्रो ओभन और वाटर प्यूरीफायर आदि शामिल थे।
अशोक पाण्डेय
कुचिना होम मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भुवनेश्वर में डीलर-रीटेलर मीट आयोजित
