भुवनेश्वरः2अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय स्वस्ति प्रीमियम होटल में ओडिशा की एकमात्र लोकप्रिय अंग्रेजी इन्टरव्यू मासिक पत्रिका ने अपना12वें इन्टरव्यू टाइम्स वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। समारोह के मुख्यअतिथि महान शिक्षाविद्,संस्थापक कीट-कीस तथा कंधमाल लोकगसभा सांसद ने कुल 20 असाधारण प्रतिभाओं को इन्टरव्यू टाइम्स सम्मानः2023 से सम्मानित किया जिनमें ओड़िशा के जाने-माने सीए महेन्द्र अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ सीए एवार्डः2023 से सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि सीए महेन्द्र अग्रवाल ने 1984 में अपना छोटा सा सीए फर्म शुरु किया जो आज भारत के नामि सीए फर्म के रुप में विख्यात है तथा उस फर्म की पूरे भारत में कुल 7 शाखाएं हैं।कंपनी के कुल 20 पार्टनर्स हैं।अपनी प्रतिक्रिया में सीए महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान उनके कठोर परिश्रम तथा त्याग का नतीजा है जिसे इन्टरव्यू टाइम्स ने सम्मानित कर उनका मान-सम्मान बढाया है।
अशोक पाण्डेय
12वें इन्टरव्यू टाइम्स वार्षिकोत्सव समारोह में ओड़िशा के जाने-माने सीए महेन्द्र अग्रवाल इन्टरव्यू टाइम्स सर्वश्रेष्ठ सीए एवार्डः2023 से सम्मानित
