Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के जन्मदिन पर प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दी बधाई

अशोक पाण्डेय , संपादक:आलोकपुरुष .इन
2 मार्च 2021
1 मार्च को ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशी लाल के 79वे जन्मदिन पर भुवनेश्वर राजभवन जाकर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोक सभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उनको अपनी ओर से और विशेषकर कीस के कुल लगभग 31,000 आदिवासी बच्चों की ओर से बधाई दी और भगवान जगन्नाथ से उनके दीर्घायु होने, शतायु होने और सदैव  स्वस्थ रहने हेतु प्रार्थना की। गौरतलब है कि प्रोफ़ेसर गणेशी लाल एक महान शिक्षाविद के साथ-साथ ओडिशा की कला ,साहित्य और संस्कृति के सच्चे हिमायती हैं। सच्चे प्रशंसक हैं। उन्होंने ओडिशा  आकर सबसे पहले उड़िया भाषा सीखी और उड़िया संस्कृति को भारतीय संस्कृति का पर्याय मानकर उसके प्रचार-प्रसार हेतु अपने स्तर से अनेक दिशानिर्देश जारी किए । ओडिशा की लोक कला और लोक नृत्य उनको बहुत पसंद है।प्रोफेसर गणेशी लाल के इष्टदेव में भगवान जगन्नाथ का विशिष्ट महत्व है। प्रोफेसर अच्युत सामंत ने राज्यपाल महोदय से मिलने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि राज्यपाल महोदय एक सच्चे जननायक हैं। वे सभी की अच्छाइयों को पहचानते हैं और उसकी तारीफ करते हैं ।व्यक्तिगत रूप से प्रोफेसर अच्युत सामंत के निस्वार्थ समाज सेवा के कार्यों से वे अति प्रसन्न रहते हैं। और यही कारण है कि प्रोफ़ेसर सामंत द्वारा स्थापित कीट-कीस में वे अनेक बार पधार चुके हैं। वे दोनों ही विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थाओं को अपना मानते हैं।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password