Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

निःस्वार्थ जनसेवा के महानायक बने महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत

अनुचिंतनः अशोक पाण्डेय राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त .

2021वर्ष को प्रेमवर्ष के रुप में मनानेवाले प्रोफेसर अच्युत सामंत आज निःस्वार्थ जनसेवा के महानायक बन चुके हैं।कोरोना संक्रमणकालः2020 और 2021 में जनसेवा और लोकसेवाकर वे ओडिशा की धरती के सच्चे देवदूत बन चुके हैं। यह बात उनके गत वर्षः2021 के समस्त कीट-कीस-कीम्स समेत उनके समस्त निःस्वार्थ जनसेवा तथा लोकसेवा के कार्यों की समीक्षा करने से स्पष्ट होती है। सच्चे मानवतावादी,गांधीवादी और उदारवादी प्रोफेसर अच्युत सामंत ओडिशा प्रदेश की स्मार्ट सिटी राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो विश्वविख्यात शैक्षिक संस्थानों के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा के सांसद हैं। प्रोफेसर अच्युत सामंत का कीट डीम्ड विश्वविद्यालय अगर एक कारपोरेट है तो उनका कीस डीम्ड विश्व विद्यालय(विश्व का प्रथम आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय)उसका का वास्तविक कारपोरेट सामाजिक दायित्व है।वैश्विक महामारी कोरोना के दोनों चरणों(2020-2021) में उनके निःस्वार्थ की भूमिका न केवल उल्लेखनीय,सराबनीय,प्रशंसनीय तथा अनुकरणीय रही।कोरोना संक्रमण के पहले चरण में ओडिशावासियों को बचाने में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने मार्च,2020 से लेकर दिसंबर,2020 तक तथा जनवरी,2021 से लेकर दिसंबर,2021 तक ओडिशा की धरती के एक देवदूत बनकर जिसप्रकार सेवा का कार्य किया वह वास्तव में न भूतो न भविष्यत-वाली बात सिद्ध हुई। ओडिशा सरकार की अनुमति से उन्होंने सभी अत्याधुनिक मेडिकल संसाधनों से युक्त भारत के प्रथम निजी अस्पताल कीम्स कोविड-19 अस्पताल खोला। ओडिशा में तीन-तीन जिला कोविड-19 अस्पताल खोला। उन कोविड-19 अस्पतालों में कीम्स की ओर से दक्ष डाक्टर,नर्स तथा पारामेडिकल स्टाफ तैनात किया। अपने द्वारा स्थापित विश्व के प्रथम आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के कुल लगभग तीस हजार आदिवासी बच्चों को उनके पैतृकगृह गांव में प्रतिमाह सूखा राशन,ड्राईफ्रुट,पाठ्य-पुस्तकें तथा समस्त शैक्षिक संसाधन आदि अपनी ओर से उपलब्ध कराया। अपने द्वारा स्थापित कलिंग ओडिया क्षेत्रीय चैनेल के माध्यम से उन बच्चों के लिए नियमित आनलाइन कक्षाएं आयोजित कराई । 2021 के कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी कीस के आदिवासी बच्चों के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं,कोरोना मरीजों ,जरुरतमंदों को ओडिशा के कंधमाल समेत अलग-अलग दिलों में पका भोजन,सूखा राशन तथा अन्य राहत सामग्रियां अपनी ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई। मंदिर के पूजकों,साधु-संन्यासियों, अनाथालयों,नेत्रहीनों तथा विधवाओं आदि को भी राहत सामग्रियां उपलब्ध कराई। कोरोना संक्रमणकाल में आवारा पशुओं,कुत्तों,बन्दरों को भी नियमित भोजन उपलब्ध कराया।अपने संसदीय क्षेत्र कंधमाल को आदर्श संसदीय क्षेत्र विकसित करने में जुटे सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ओडिशा के अविभाजित कटक जिले के कलराबंक गांव में जनवरी,1965 में जन्मे प्रोफेसर अच्युत सामंत घोर आर्थिक संकट रुपी कीचड से उत्पन्न ऐसे कमल हैं जिनके यशस्वी तथा तेजस्वी व्यक्तित्व की खुशबू को पूरी दुनिया अपना रही है।उनके वास्तविक जीवन-दर्शनःआर्ट आफ गिविंग को सारा विश्व स्वेच्छापूर्वक प्रतिवर्ष 17मई को मना रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल भी पूरा विश्व उसे प्रोफेसर अच्युत सामंत को अपना-अपना रोल माडेल मानकर मनाया।सरल, सहज, आत्मीय,मृदुल तथा मिलनसार स्वभाव के धनी प्रोफेसर अच्युत सामंत सदा दूसरों की मदद करने में विश्वास करते हैं। वे पूरी तरह से आध्यात्मिक जीवन जीते हैं। वे संतों के संत हैं।आदिवासी समुदाय और उनके बच्चों के लिए जीवित मसीहा बन चुके हैं।इसीलिए प्रोफेसर सामंत तथा उनके द्वारा स्थापित कीट-कीस-कीम्स को देखने के लिए पूरे विश्व से सैकडों नामी शिक्षाविद्, आध्यात्मिक धर्मगुरु,वैज्ञानिक, नोबेल पुरस्कार विजेता, राजनेता, राजनयिक, समाजसेवी, कारपोरेट जगत के भामाशाह, होनहार युवा, शोधकर्ता, खिलाडी, फिल्मी हस्तीगण तथा फिल्मनिर्मातागण भुवनेश्वर आते हैं। 1987 में उत्कल विश्वविद्यालय से रसायनविज्ञान में एम.एससी करनेवाले तथा सामाजिक विज्ञान में डाक्टरेट करनेवाले प्रोफेसर अच्युत सामंत ने मात्र 22साल की उम्र से ही अध्यापन का कार्य आरंभ किया जिनके पास आज कुल 33 वर्षों का लंबा शिक्षण का अनुभव है। वे कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के सबसे कम उम्र के संस्थापक कुलाधिपति हैं। विश्व के प्रथम आदिवासी आवासीय कीस डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के संस्थापक कुलाधिपति हैं। वे 2018-19 में राज्यसभा के बीजू जनतादल सांसद मनोनीत हुए। उसके उपरांत कंधमाल लोकसभा बीजू जनतादल सांसद निर्वाचित हुए।अपने बाल्यकाल में अनाथ,गरीब,बेसहारा बालक अच्युत सूखे पत्ते बटोरने में अपनी मां की मदद करके तथा अपनी विधवा मां को अपना पहला गुरु मानकर लीफ टेकर से भारतीय संसद में नीति-निर्धारक असाधारण व्यक्तित्व बन चुके हैं। टोकियो ओलंपिक में कीट की ओर से तीन ओलंपियन भेजनेवाले प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट-कीस परिसर में समस्त अत्याधुनिक खेल संसाधनों से युक्त अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खेल स्टेडियम बना रखा है जहां पर प्रतिदिन कोई न कोई गेम अवश्य ओयोजित होता है। 10अक्तूबर,2021 प्रोफेसर अच्युत सामंत के जीवन का एक यादगार दिन सिद्ध हुआ जब भारतीय संस्कृति सम्वर्द्धक ट्रस्ट,संदीपनि विद्यानिकेतन,पोरबन्दर,गुजरात ने अपने अनोखे कार्यक्रम- सर्विस टू सोसायटी कार्यक्रम में –विश्व विख्यात रामायणी परम संत परमपाद भाईश्री रमेशभाईजी ओझा के कर-कमलों द्वारा उन्हें पुरस्कृ किया गया। अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर अच्युत प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उनके विदेह जीवनयापन का मूलमंत्र- “मानव-सेवा ही माधव सेवा है।“ उनकी निःस्वार्थ संवाओं के लिए 2015 में उन्हें बहरीन का सर्वोच्च शांति नागरिक सम्मान गुस्सी सम्मान प्रदान किया गया। 1970 से सच्चे मानवतावादी हैं प्रोफेसर अच्युत सामंत।2018 के बाद से उन्होंने कीट-कीस-कीम्स के माध्यम से असाधारण तरक्की की है।
कीट-कीस-कीमस राउण्डअप-2021
23मार्च,2021-भारत में प्रथमःकीस ने शतरंज खेल को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया।31मार्च,2021 को कीम्स कार्डियोलोजिस्ट डाक्टर अनुपम जेना ने तीन दिन के नवजात शिशु का सफल हार्ट सर्जरीकर उसे बचाया।02अप्रैल,2021 को भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम.बैकेया नायडू ने प्रोफेसर अच्युत सामंत द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तकःमाई मदर माई हीरो का भुवनेश्वर राजभवन में लोकार्पित किया।21अप्रैल,2021 को टाईम्स हायर एडुकेशन रैंकिंग में विश्व के नामी विश्वविद्यालयों में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के 201+रैंक प्राप्त हुआ। 27अप्रैल,2021 को क्यूएस स्टार रेटिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को भारत के प्रथम विश्वविद्यालय के रुप में फाइव स्टार्स की रेटिंग मिली। 05मई,2021 को श्री सत्य एस त्रिपाठी,यूएन पूर्व एसिस्टेंट सेकरेटरीजेनेरल को कीस डीम्ड विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनाया गया।डा.उपेन्द्र त्रिपाठी,अवकाशप्राप्त आईएएस प्रो-चान्सलर नियुक्त हुए।प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा कीस के कुलपति नियुक्त किये गये।कीस के नये प्रतिकुलपति बने प्रोफेसर पितवास साहू।डा.कान्हु चन्द्र महाली कीस के नये डीजी बने।28मई,2021 को कीट स्कूल आफ आर्चिटेक्टर एण्ड प्लानिंग को जीएचआरडीसी के अनुसार चतुर्थ रैंक मिला। 09जून,2021 को टाईम्स हायर एडुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंगः2021 के अनुसार कीट को टाप इण्डियन यूनिवर्सिटीज में जेनेरल इंजीनियरिंग में 15वां तथा ओवरआल कैटेगोरी में 30वां स्थान मिला। 10जून,2021 को भारत के टाप 10 एथलेटीज रैंकिंग में चौथा स्थान मिला।17जुलाई,2021 को इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ ला का भूमिपूजन हुआ।25अगस्त,2021 को कीस डीम्ड विश्वविद्यालय अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया। 02 सितंबर,2021 को वर्लड रैंकिंग में पूर्वी भारत समेत ओडिशा का प्रथम स्थान प्राप्त किया कीट।20सितंबर,2021 को कीट द्वारा रेडकारपेट सम्मान के साथ टोकियो पारा ओलंपिक स्वर्णपदक विजेता ओलंपियन प्रमोद भगत तथा ओलंपियन दुती चांद,ओलंपियन सीए भवानी देवी फेंस आदि को सम्मानित किया गया। 19सितंबर,2021 को कीम्स के डाक्टरों ने 23वर्षीय मरीज का किडनी ट्रांसप्लांटकर उसे नया जीवन प्रदान किया। 10अक्तूबर,2021 को प्रोफेसर अच्युत सामंत को महर्षि सम्मान मिला। 14अक्तूबर,2021 को जापानी लैंगवेज सेण्टर तथा मित्सुबिशी सीएसआर प्रोग्राम के द्वारा कीट-कीस में नया स्पोर्टस काम्प्लेक्स खुला।21अक्तूबर,2021 को प्रोफेसर अत्युत सामंत को ईसा अवार्ड के जुरी के रुप में मनोनीत किया गया। 25अक्तूबर,2021 को कीट ने कोविड-19 के कारण दिवंगत स्टाफों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा कीट-कीस में स्थाई नौकरी प्रदान की गई। 27अक्तूबर,2021 को पहली बार फीफा फुटबाल स्कूल कार्यक्रम के तहत कीस में फीफा फुटबाल कार्यक्रम लांच हुआ। 29अक्तूबर,2021 को वर्लड यूनिवर्सिटी गेम के लिए कीट को नोडेल सेण्टर बनाया गया।30अक्तूबर,2021 को रोटरी इंटरनेशनल तथा कीट के सम्मिलित सहयोग से कंधमाल में नेत्र चिकित्सालय खोलने पर रजामंदी हुई।06नवंबर,2021 को नामी डाक्टर सीबीके महंती कीम्स में प्रो-वीसी के रुप में ज्वाइन किये। 09नवंबर,2021 को एनआरएफ रैंकिग में कीट को 21वां स्थान मिला।02दिसंबर,2021 को प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उत्कल विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को सेण्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की मांग भारतीय संसद में की। 02दिसंबर,2021 को प्रोफेसर अच्युत सामंत कावा(सेण्ट्रल एशियन वालीबाल फेडरेशन आफ इण्डीया) के माननीय सदस्य मनोनीत हुये।10दिसंबर,2021 को मात्र दो महीनों में कुल बीस हजार खिलाडियों ने अपने खेल के क्रम में कीट-कीस को देखा।12दिसंबर,2021 को कीट में सेन ग्लोबल उद्घाटित हुआ।14दिसंबर,2021 को कीट ने लीडरशिप तथा मैनेजमेंट श्रेणी में दी अवार्ड्स एशिया2021 जीता।17दिसंबर,2021 को कीट-कीस में मनाये गये आजादी के अमृत महोत्सव में 6दिवसीय कलाकुंभ का सफल आयोजन किया। वर्ष 2021 की विदाई तथा नूतन वर्षः2022 के आगमन के अवसर पर समस्त भारतवासियों को कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये सभी से यथासंभव निःस्वार्थ लोकसेवी बनने की अपील की है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password